इकॉनमी

Published: Jul 16, 2022 04:42 PM IST

GST Hikeध्यान दें! महंगी हो जाएंगी सोमवार से ये चीजें, यहां देखें पूरी लिस्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आम जनता के जेब पर एक बार फिर मार पड़ने वाली है। ऐसे आगरा आप सोमवार से बाजार किसी सामान को खरीदने निकलें तो ज़रा एक बार अपना बजट (Budget) ज़रूर चेक कर लें। सोमवार से घरेलू इस्तेमाल (Household Items) की बहुत सी चीजें महंगी होने जा रही है। जो चीजें महंगी होने वाली हैं, उनमें पनीर, दही, लस्सी और छाछ जैसी आपकी मनपसंद चीजें भी शामिल हैं। 

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने गुरुवार को प्री-पैकेज्ड, प्री-लेबल दही, लस्सी और बटर मिल्क सहित कुछ अन्य चीजों के लिए कर छूट समाप्त करने का जीएसटी (GST) परिषद के फैसला किया है। इन चीजों के दाम 18 जुलाई यानी सोमवार से बढ़ेंगे। 

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में इन चीजों से छूट समाप्त करने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब आम जनता को इन चीजों पर 5 फीसद की दर से जीएसटी चुकाना पड़ेगा। हालांकि, जो सामान पैक्ड नहीं हैं या किसी ब्रांड के तहत नहीं आते, उन पर जीएसटी से छूट जारी रहेगी। तो चलिए जानते हैं कौन से सामान हुए महंगे। 

ये चीजें होंगी महंगी