इकॉनमी

Published: Apr 08, 2023 06:52 PM IST

Good News From RBIअब बैंक खाते में पैसा नहीं होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, RBI का नया प्लॉन, जानिए विस्तार से

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक एक ऐसी योजना लेकर आया है, जहां आप अपने खाते में पैसा न होने पर भी प्री-सेक्शन क्रेडिट लाइन के माध्यम से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। एक बैठक में रिजर्व बैंक (RBI) ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें से एक एकीकृत पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से बैंकों के बीच प्री-सेक्शन क्रेडिट लाइन संचालित करने की घोषणा है। यह एक ऐसी प्रणाली है जहां आप अपने खाते में पैसा न होने पर भी पेमेंट कर सकते हैं। हालाँकि, आपको अपना खाता UPI से लिंक करना होगा।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की घोषणा 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस नए प्रस्ताव के लागू होने के बाद इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। UPI ने भारत में पेमेंट करने के तरीके को बदल दिया है। समय के साथ प्रोडक्ट और सुविधाओं को विकसित करने के लिए यूपीआई को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की अनुमति है।

पेमेंट का तरीका बदलेगा

अभी तक यूपीआई के जरिए सीधे बैंक खाते को जोड़कर पेमेंट किया जा सकता था। वहीं, पेमेंट ऐप्स की मदद से वॉलेट का इस्तेमाल कर भी पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा रुपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकता है। हालांकि, अब आरबीआई के नए ऐलान से पेमेंट को लेकर एक और बड़ी राहत मिलेगी। आरबीआई के इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद ग्राहक अपने बैंक डिपॉजिट के साथ-साथ प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। आसान शब्दों में कहें तो यूपीआई नेटवर्क के जरिए ग्राहक पेमेंट के लिए बैंकों द्वारा दिए गए क्रेडिट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूपीआई पर क्रेडिट लाइन सुविधा ग्राहकों के लिए खरीदारी का स्थान बेहतर और आसान बनाएगी। आरबीआई इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी जारी करेगा। क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के बाद आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि इससे लोगों को क्रेडिट कार्ड की संख्या कम करने और यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करने का मौका मिलेगा। यूपीआई के जरिए ग्राहक बैंक की क्रेडिट लाइन का लाभ उठा सकेंगे।