इकॉनमी

Published: Jul 26, 2022 09:41 AM IST

PM Modi Gujarat Visitआगामी 29 जुलाई को PM मोदी का गुजरात दौरा, करेंगे पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज लॉन्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नई दिल्ली. सुबह कि अन्य बड़ी खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का दौरा करेंगे। वे इस दौरान वह इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC) के मुख्यालय भवन की भी आधारशिला रखेंगे और देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का भी शुभारंभ करेंगे।

बीते सोमवार को PMO की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि,PM नरेंद्र मोदी द्वारा ये लॉन्च 15 जुलाई को होने वाले थे लेकिन गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. पता हो कि, IIBX भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है.

गौरतलब है कि IIBX भारत में सोने के वित्तीयकरण में तेजी लाने के अलावा जिम्मेदार सोर्सिंग और गुणवत्ता आश्वासन के साथ कुशल मूल्य खोज की सुविधा भी प्रदान करेगा। यह भारत को वैश्विक सर्राफा बाजार में अपना सही स्थान लेने और अखंडता और गुणवत्ता के साथ वैश्विक मूल्य श्रृंखला की सेवा करने के लिए इसे और भी सशक्त बनाएगा।