इकॉनमी

Published: Sep 02, 2022 11:08 AM IST

Economyडॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 79.70 पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई : विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupees) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 79.70 रुपये पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.63 पर खुला। 

बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए यह 79.70 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 4 पैसे टूटकर 79.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 109.55 पर आ गया। 

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.83 प्रतिशत बढ़कर 94.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,290.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (एजेंसी)