जॉब्स

Published: Mar 02, 2021 02:12 PM IST

Indian Railway Vacancy10वीं पास लोग बिना परीक्षा दिए पा सकते हैं रेलवे में जॉब, 2500 से भी ज्यादा हैं वैकेंसी- ऐसे करें अप्लाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सेजल मिश्रा

हर इंसान के लिए रेलवे में नौकरी पाना एक खुशखबरी है। इस साल सेंट्रल रेलवे (Central Railway) उन सभी लोगों को एक सुनहरा मौका दे रही हैं जो रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। इस वर्ष सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Central Railway Recruitment Cell) ने 2532 पदों के लिए आधिकारिक सूचना भी जारी की है। रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 5 मार्च, 2021 है।

ऐसे भर सकते हैं फॉर्म

जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.rrccr.com पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस (Central Railway Trade Apprentice) भर्ती 2021 के लिए 05 मार्च 2021 (5 March,2021), शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

पदों के लिए पात्रता मानदंड

सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस (Central Railway Trade Apprentice) की भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली में)  उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष तक की होनी चाहिए। आयु की गणना 22 फरवरी 2021 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

जानिए किन शहरों में कितनी हैं वैकेंसी-  

मुंबई

भुसावल

पुणे

सोलापुर

नागपुर