जॉब्स

Published: Feb 13, 2023 07:39 PM IST

Facebook Retrenchment11 हजार कर्मचारियों को कम करने के बाद फिर से छंटनी की तैयारी में फेसबुक, अब कितने लोगों की होगी कटौती?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

दिल्ली: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी ‘मेटा’ (Meta) ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) के बाद अब खबर आई है कि कंपनी ने दूसरे दौर की छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेटा’ ने कई टीमों के बजट को अंतिम मंजूरी देने का फैसला टाल दिया है। कंपनी के दो कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की है। ‘मेटा’ के साथ, अमेज़न (Amazon), गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसे टेक दिग्गजों ने भी चल रही आर्थिक मंदी के कारण बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की घोषणा की है।

2023 का खर्च 89 डॉलर से 95 अरब डॉलर 

अमेज़ॅन ने पिछले साल 10,000 नौकरियों में कटौती की और इस साल की शुरुआत में अपने कटौती अनुमान को 18,000 कर दिया। Google ने भी 2023 की शुरुआत अपने अब तक के सबसे बड़े जॉब कट के साथ की है। Google ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। इस महीने की शुरुआत में, मेटा ने घोषणा की कि 2023 का खर्च 89 डॉलर से 95 अरब डॉलर के बीच होगा।

इंक के कर्मचारियों के बीच चिंता बढ़ा दी

बजट में देरी और संभावित नौकरी में कटौती की खबरों ने मेटा प्लेटफॉर्म इंक के कर्मचारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। कंपनी अपनी लागत को नियंत्रित करने की कोशिश करती है। वहीं, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बढ़ती अनिश्चितता कर्मचारियों की संख्या में कटौती को लेकर चिंता बढ़ा रही है।