जॉब्स

Published: May 06, 2021 01:24 PM IST

JobsSarkari Naukri 2021 : सचिवालय में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में सरकारी पदों पर 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकली हैं। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार फ्रेश-कम-चौकीदार-कम-माली के 42 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट कर देना है। बता दें कि, आवेदन की आज आखिरी तारीख है। फ्रेश-कम-चौकीदार-कम-माली पदों पर नियुक्ति दैनिक मजदूरी के आधार पर की जाएगी।

कुल वैकेंसी- 42

सामान्य वर्ग- 19, एससी- 09, एसटी- 01, ओबीसी- 07, इडब्लूएस- 04, बीपीएल- (एससी)-01, बीपीएल (ओबीसी)- 01

आयु सीमा

 न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाजों की जानकारी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा

मेरिट कुल 85 अंकों की होगी

ऐसे करें आवेदन

आवेदन फॉर्म जमा करने का पता- श्री जे. एन. उपाध्याय, अंडर सेक्रेट्री (एसए), हिमाचल प्रदेश सरकार, कक्ष संख्या 307, आर्म्सडेल बिल्डिंग, एचपी सचिवालय, शिमला-171002. टेलीफोन नं. 01772880308।