Indian Railway Jobs : रेलवे दे रहा नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

    Loading

    नई दिल्‍ली. रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका। साउथ ईस्‍टर्न रेलवे (South Eastern Railway Recruitment) ने रिक्रूटमेंट नोटिस जारी किया है। कई अलग-अलग पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें स्‍टाफ नर्स, अस्‍पताल अटेंडेंट आदि के पद शामिल हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2021 है।  इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये दक्षिण पूर्वी रेलवे 53 पदों पर भर्ती करेगा। 

    स्‍टाफ नर्स 

    जनरल नॉलेज सेफ और मिडवाइफ में तीन साल का कोर्स किया हो। कोर्स ऐसे संस्‍थान से किया गया हो, जो भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्‍यता प्राप्‍त हो।  इसके अलावा बीएससी नर्सिंग करने वाले उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन के लिये न्‍यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 40 वर्ष है। 

    OT असिस्‍टेंट या ड्रेसर 

    किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या स्‍कूल से मैट्र‍िक/HSC पास किया हो। इन पदों पर आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 33 वर्ष। 

    अस्‍पताल अटेंडेंट पुरुष 

    मैट्र‍िक पास हो या किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से ITI किया हो।  पदों पर आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु सीमा 18 है और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है।

    अस्‍पताल अटेंडेंट महिला 

    मैट्र‍िक पास हो या किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से ITI किया हो।  पदों पर आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु सीमा 18 है और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है। 

    हाउसकीपिंग असिस्‍टेंट 

    मैट्र‍िक पास हो या किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से ITI किया हो।  पदों पर आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु सीमा 18 है और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है। 

    पदों की कुल संख्या 

    पदों की कुल संख्‍या 53 है। इसमें 20 पद स्‍टाफ नर्स, 5 ड्रेसर, 6 अस्‍पताल अटेंडेंट पुरुष, 8 अस्‍पताल अटेंडेंट महिला और 15 हाउसकीपिंग असिस्‍टेंट के पद शामिल हैं। 

    इंटरव्‍यू के आधार होगा सिलेक्शन 

    भर्ती करने वाली एजेंसी उम्‍मीदवारों का टेलीफोनिक इंटरव्‍यू करेगी या ऑनलाइन इंटरव्‍यू करेगी। योग्यता, अनुभव, और अन्य नियम और शर्तों के आधार पर यदि उम्‍मीदवारों को सटीक पाया जाता है तो उसे फुल टाइम पारा मेडिकल कॉन्‍ट्रैक्‍चूअल स्‍टाफ के रूप में नियुक्‍त किया जाएगा। 

    चयन 

    आवेदन के आधार पर चुने गए उम्‍मीदवारों का टेलीफोनिक या वीडियो कॉल के जरिये इंटरव्‍यू होगा। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपना ओरिजनल डोक्‍यूमेंट दिखाना होगा।