मार्केट्स

Published: Aug 03, 2021 04:33 PM IST

Aluminum Prices Fall कमजोर मांग की वजह से एल्युमीनियम की कीमतों में आई गिरावट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.55 रुपये प्रति किलो रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए एल्यूमीनियम का भाव 1.40 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.55 रुपये प्रति किलो रह गया। 

आपको बता दें कि इसमें 3,075 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में एल्यूमीनियम कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।