मार्केट्स

Published: Apr 20, 2021 07:35 PM IST

Crude Oil Demandस्पॉट डिमांड के चलते क्रूड ऑयल वायदा कीमतों में तेजी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: मजबूत हाजिर मांग (Strong Spot Demand) के कारण कारोबारियों (Businessmen) ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) की कीमत सोमवार को 35 रुपये की तेजी के साथ 4,801 रुपये प्रति बैरल हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में मई महीने में डिलीवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 35 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,801 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 7,539 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चे तेल कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.08 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का भाव 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। (एजेंसी)