मार्केट्स

Published: Jun 29, 2020 04:53 PM IST

वायदा ग्वारगमकमजोर मांग से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 79 रुपये की गिरावट के साथ 5,400 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गयी। एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 79 रुपये अथवा 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,400 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गयी जिसमें 27,150 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

ग्वारगम के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 84 रुपये अथवा 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,440 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गयी जिसमें 17,875 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग तथा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के कारण यहां वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।(एजेंसी)