मार्केट्स

Published: Nov 14, 2021 10:52 AM IST

Market Capitalization Increasedमार्केट: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,18,383.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।   बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 619.07 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा।   

समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई।  

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 59,437.12 करोड़ रुपये के उछाल से 16,44,511.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।   इस दौरान इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 29,690.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,48,580.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 17,187 करोड़ रुपये के लाभ से 5,41,557.77 करोड़ रुपये और टीसीएस का 5,715.04 करोड़ रुपये के उछाल से 13,03,730.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।   

इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 3,301.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,183.32 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 3,051.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,355.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।  

इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,545.39 करोड़ रुपये घटकर 8,60,436.44 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 17,135.26 करोड़ रुपये घटकर 4,56,270.76 करोड़ रुपये रह गई।   हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,65,546.62 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 3,810.99 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,39,016.40 करोड़ रुपये रह गया।   

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। (एजेंसी)