मार्केट्स

Published: Jan 18, 2022 10:24 AM IST

Share Marketशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 135 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,350 के करीब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई, वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बीच आईटीसी (ITC), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 135 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 138.57 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 61,447.48 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह निफ्टी (Nifty) 35.50 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 18,343.60 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.49 प्रतिशत की बढ़त सन फार्मा में हुई। इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.88 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,308.91 पर, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 52.35 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18,308.10 पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो में तेजी थी, जबकि सोल में मध्य सत्र के सौदों में गिरावट देखी गई।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत बढ़कर 87.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 855.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (एजेंसी)