मार्केट्स

Published: May 04, 2021 11:12 AM IST

Marketsशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,700 के पार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और घरेलू बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक चढ़ गया। 

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 242.57 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 48,961.09 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 78.05 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,712.20 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। 

इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, सन फार्मा और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली। (एजेंसी)