बिज़नेस

Published: Feb 28, 2021 11:34 AM IST

शेयर मार्केटसेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.2 लाख करोड़ रुपये घटा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया। सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार मूल्यांकन में ही बढ़ोतरी हुई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) का बाजार पूंजीकरण 81,506.34 करोड़ रुपये घटकर 10,71,263.77 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,202.12 करोड़ रुपये घटकर 8,45,552.53 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,098.57 रुपये घटकर 4,13,078.87 करोड़ रुपये रह गई।

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का बाजार पूंजीकरण 11,536.32 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,00,937.14 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 35,389.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,57,518.73 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 16,613.57 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,33,487.07 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712.46 करोड़ रुपये घटकर 3,15,653.33 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की बाजार हैसियत 30,695.43 करोड़ रुपये घटकर 3,53,081.63 करोड़ रुपये रह गई। एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 8,166.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,48,138.34 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,092.01 करोड़ रुपये बढ़कर 13,21,044.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,786 अंक या 3.46 प्रतिशत नीचे आया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।(एजेंसी)