बिज़नेस

Published: Aug 10, 2020 02:04 PM IST

OSSC Recruitment 2020SSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, साइंस वालों के लिए शानदार मौका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Odisha Staff Selection Commission,OSSC) ने असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मेसिस्ट, एक्स-रे और ईसीजी के लिए जॉब वैकेंसी निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की तारीख  8 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक निर्धारित की गई  है।  

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या- 105

असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर- 45 पद

स्टाफ नर्स (सिर्फ महिला कैंडीडेट्स के लिए)- 34 पद

एएनएम (सिर्फ महिला कैंडीडेट्स के लिए)- 5 पद

फार्मेसिस्ट- 18 पद

एक्स-रे- 1 पद

ईसीजी- 1 पद

योग्यता की शर्तें

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस में मास्टर डिग्री धारक होना अनिवार्य है। कैंडीडेट्स का एक विषय 12वीं कक्षा या फाइनल ईयर में ओडिया भाषा में होना चाहिए। उम्मीदवार 7वीं कक्षा में या सरकारी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एमई स्कूल स्टैंडर्ड में ओडिया से एक टेस्ट पास किया हो। 

स्टाफ नर्स (सिर्फ महिला कैंडीडेट्स के लिए)- जीएनएम के साथ 12वीं साइंस

एएनएम (सिर्फ महिला कैंडीडेट्स)- एएनएम और साइंस के साथ 12वीं

फार्मेसिस्ट- 12वीं पास और मेडिकल रेडिएशन टेक्नॉलजी में डिप्लोमा

ईसीजी- साइंस से 12वीं पास और दो साल का एक्सपीरिएंस

आयु सीमा

असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर के लिए 21 से 32 साल की उम्र होनी चाहिए बाकी के पदों के लिए 18 से 32 साल की उम्र आवश्यक।