बिज़नेस

Published: Apr 08, 2021 10:23 AM IST

Share Market Updatesशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 14,900 के पार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों (Share Market) में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 343.32 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 50,005.08 पर कारोबार कर रहा था, और जबकि एनएसई निफ्टी 102.90 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 14,921.95 पर था।   

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचडीएफसी में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज और कोटक बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।  

पिछले सत्र में सेंसेक्स 460.37 अंक या 0.94 प्रतिशत उछलकर 49,661.76 पर और निफ्टी 135.55 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 14,819.05 अंक पर बंद हुआ था। (एजेंसी)