एजुकेशन

Published: Sep 17, 2020 10:59 AM IST

BPSCबिहार लोक सेवा आयोग : 66वें सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

BPSC notification 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिये 16 सितंबर 2020 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 पदों पर भर्त‍ियां करने जा रहा है। इनमें 169 भर्त‍ियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर से 20 अक्‍टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कोरोना संकट के कारण इस साल नोटिफिकेशन जारी करने में देरी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार इनमें  पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त, ऊपरी चुनाव अधिकारी, योजना परिचालक, बिहार प्रोबेशन सेवा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी और अन्य पद पर भर्ती की जाएगी।

योग्‍यता

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को साक्षात्‍कार के लिये बुलाया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित की गई है। उम्‍मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना होगा और उसमें उत्‍तीर्ण होने के बाद मुख्‍य परीक्षा का हिस्‍सा लें सकेंगे।