एजुकेशन

Published: Mar 26, 2021 04:02 PM IST

Bihar Board 12th Resultबिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, 78.04% छात्र हुए पास, यहां करें चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

Bihar Board 12th Result 2021 : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। जारी रिजल्‍ट के अनुसार 78.04 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड ने वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। बता दें कि, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 26 मार्च को निर्धारित समय 3 बजे कर दी गयी।

बोर्ड के ट्टिवटर हैंडल से ही कल रिजल्‍ट की डेट और टाइम की जानकारी जारी की गई थी। छात्र ट्विटर पर जाकर प्रेस कांफ्रेंस का लाइव प्रसारण भी देख सकते हैं। 

यहां चेक करें रिजल्‍ट

onlinebseb.in 

bsebssresult.com

biharboardonline.bihar.gov.in 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 के बीच राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इस साल, लगभग 13.5 उम्मीदवारों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं और 6.46 लाख लड़कियां हैं। परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी  कर दिए गए हैं। जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे। 

पिछले साल इतना रहा बोर्ड परीक्षा का प्रतिशत 

बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र  में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.59 फिसदी विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।