एजुकेशन

Published: Aug 15, 2020 10:26 AM IST

शिक्षा छात्रों की सोनू सूद से अनोखी गुहार, कहा लॉकडाउन में रिजल्ट फंस गया है, घर पहुंचवा दीजिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) की ओर से MTS 2019, CGLE 2018, CHSL 2018, SSC CGL tire 3, ssc MTS descriptive  का रिजल्ट जारी नहीं  किया गया है। कमीशन की ओर से  CGL 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन मई 2018 को जारी किया गया था। जिसका आयोजन  tier 1 एग्जाम जून 2019 में, tier 2 एग्जाम सितंबर 2019 में, tier 3 एग्जाम दिसंबर 2019 में किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट जून 2020 को जारी होने था, परंतु अब तक इसके परिणाम घोषित नहीं हो पाएं है। 

MTS 2019, CGLE 2018, CHSL 2018, SSC CGL tire 3, ssc MTS descriptive के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों ने  ट्विटर पर #SSC_Descriptive_Result के साथ अपनी बात रखीं हैं। छात्र गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से रिजल्ट के नतीजे घोषित किए जाने में मदद की गुहार लगा रहे हैं।