एजुकेशन

Published: Nov 16, 2020 03:23 PM IST

CAT examIIM CAT 2020: 29 नवंबर को होगी CAT परीक्षा, गाइडलाइंस जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट, (Common Admission Test, CAT) की परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए बहुत कम दिन बचे हुए हैं, छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है।  

गौरतलब है कि, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए CAT परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच आयोजित होगी।

गाइडलाइंस