सरकारी विद्यालयों के बच्चों को साइबर खतरों से निपटने की सीख दी जाएगी

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार( Delhi Government), छावनी बोर्ड और नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के विद्यालयों के सात लाख से अधिक विद्यार्थी यह गुर सीखेंगे कि ऑनलाइन कितनी सूचना साझा करनी है, साइबर खतरों (Cyber threats) से कैसे निपटना है। उन्हें ‘सोशल मीडया के जिम्मेदार उपयोग’ (Responsible use of social media)की सीख दी जाएगी। दिल्ली के 1040 विद्यालयों के लिए 23 नवंबर से एक महीने तक इस विषय पर ऑनलाइन कक्षाएं होंगी।

ये कक्षाएं कोविड-19 महामारी (Coronavirus) के दौरान उपकरणों का उपयोग बढ़ जाने और सोशल मीडिया से दो-चार होने की पृष्ठभूमि में हो रही है। उपनिदेशक (शिक्षा) मोहिंदर पाल  (Mohinder Paul) ने कहा, ‘‘ आजकल अज्ञात और गुमनाम साइबर दुनिया का खतरा एक कटु सत्य है। सुगमता और निगरानी के अभाव से बच्चे नेट के अनैतिक तत्वों के सामने आ गये हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘ ‘सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग’ पर सीरीज से इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के खतरों और उनसे अपने आप को बचाने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बच्चों को इस बारे में बताया जाएगा कि सोशल मीडिया का कैसे उपयोग करना है। ” उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को यह भी सिखाया जाएगा कि डिजिटल रूप से कैसे स्मार्ट बनना है। योजना के अनुसार दिल्ली के 13 जिलों के नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के 7.3 लाख विद्यार्थियों को 52 सत्रों के माध्यम से ये सब चीजें सिखायी जाएंगी। (एजेंसी)