एजुकेशन

Published: Oct 15, 2020 10:29 AM IST

CBSE परीक्षा शुल्कCBSE बोर्ड परीक्षा की शुल्क भुगतान समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (Central Board of Secondary Education) (CBSE)ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘स्कूलों और अभिभावकों के सामने आ रहीं समस्याओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 2021 (10 and 12 for 2021 board exams)की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के अभ्यर्थियों (Board exam fee payment) की सूची (एलओसी) जमा करने की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है और विलंब शुल्क के साथ इसे एक नवंबर से बढ़ाकर सात नवंबर कर दिया गया है।”

भारद्वाज ने कहा, ‘‘सीबीएसई को अनेक स्रोतों से पता चला है कि स्कूल और अभिभावक कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए हालात की वजह से एलओसी पूरी करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं।” दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह सीबीएसई को पत्र लिखकर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान की समयसीमा 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 नवंबर करने का अनुरोध किया था।(एजेंसी)