एजुकेशन

Published: Aug 16, 2022 02:57 PM IST

CUET UG Result 2022 सितंबर में इस तारीख तक जारी होगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, यहां करें चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली : NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अगले महीने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) की परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NTA के अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि परीक्षा के बाद, मूल्यांकन प्रक्रिया में समय लगेगा। सितंबर में CUET यूजी परिणाम (Result) की घोषणा की जाएगी।

हालांकि, अभी NTA की तरफ से आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट 7 सितंबर तक घोषित किया जा सकता है। सीयूईटी यूजी के रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर किया जाएगा। 

बता दें, यह रिजल्ट विभिन्न संबंधित केंद्रीय और बाकी के विश्वविद्यालयों को भेजा जाएगा। इस रिजल्ट के मुताबिक ही विश्वविद्यालय द्वारा कट ऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा। कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद हो कॉलेजों में प्रथम वर्ष के नए सत्र की शुरूआत होगी। बता दें, CUET UG के स्टूडेंट्स की परीक्षा अभी जारी है।