एजुकेशन

Published: Nov 11, 2020 09:05 AM IST

हिमाचल शैक्षणिक संस्थानहिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के चलते शैक्षणिक संस्थानों को किया गया बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिमला. कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंद्रह दिन के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institutions) को बंद करने का निर्णय लिया है। एक मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सात दिसंबर से 11 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Government) विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सुझाव भेजा जाएगा।

संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यहां मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर से 25 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी तथा निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को छात्रों, शिक्षकों और गैर शिक्षण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को 11 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष अवकाश दिया गया है। मार्च में लागू हुए लॉकडाउन के बाद हाल ही में शैक्षणिक संस्थानों को खोला गया था।(एजेंसी)