एजुकेशन

Published: Oct 05, 2020 11:30 AM IST

JEE advanced results JEE advanced 2020 : आज जारी होगा रिजल्ट, 'नवभारत डिजिटल' पर करें चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस 2020 (Joint Entrance Examination, JEE Advanced 2020) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, IIT Delhi) की ओर से ऑफिशियल वेबासइट पर 5 अक्टूबर को नतीजे जारी किया जाएगा। 

1.6 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

रिजल्ट जारी होने के बाद, जिन छात्रों ने एग्जाम दिया वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन jeeadv.ac.in पर विजिट करके देख सकेंगे। इस साल जेईई एडवांस एग्जाम के लिए कुल 1.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 96% कैंडिडेट्स ने 27 सितंबर को देशभर के अलग अलग सेंटर्स पर एग्जाम दिया था।

29 सितंबर को आंसर की

IIT दिल्ली ने JEE Advanced 2020 exam का आंसर की 29 सितंबर को जारी किया गया था। आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 1 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। 

ऐसे करें चेक