एजुकेशन

Published: Jul 12, 2022 11:47 AM IST

NEET UG 2022 NEET UG का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) यानी नीट यूजी (NEET UG 2022) का एडमिट कार्ड (Admit Card) आज 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। जिसे आप बेहद आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करके खुद ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकतें हैं।  

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक विस्‍तृत नोटिस जारी करके जानकारी दिया है। नीट यूजी के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का लिंक आज सुबह 11:30 बजे से लाइव हो जाएगा। आप अपना एडमिट कार्ड एन.टी.ए के ऑफिसियल वेबसाइट  https://neet.nta.nic.in/और nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें NEET UG 2022 एडमिट कार्ड 

बता दें, स्‍टूडेंट्स के लगातार कोशिस और विरोध के बावजूद भी एग्‍जाम की डेट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। नीट यूजी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर 17 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी।