एजुकेशन

Published: Jul 24, 2021 11:45 AM IST

RBSE 12th Results 2021:RBSE 12th Results 2021: आज जारी होगा राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां करें चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोत्सरा और RBSE के चेयरमैन डॉ. डीपी जरौली शनिवार शाम 4 बजे 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित करने जा रहे हैं।  

छात्र अपना रिजल्ट शाम 4 बजे से राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in/ और https://rajresults.nic.in/ पर देख सकते हैं। खास बात यह है जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, उन्हें एक बार फिर ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जिसकी सूचना बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी।

बता दें कि, राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं और 11वीं के अंकों के वेटेज के आधार पर किया जाएगा। कक्षा 10 और कक्षा 11 में प्राप्त अंकों को क्रमश: 40 प्रतिशत और 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। कक्षा 12 में अब तक दिए गए आंतरिक अंक भी अंतिम परिणाम का 20 प्रतिशत होंगे। शेष 20 प्रतिशत कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षाओं से आएंगे, जो कि राज्य सरकार ने कहा, अधिकांश स्कूलों में पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं।