मनोरंजन

Published: Mar 23, 2021 11:11 AM IST

Big Newsसुशांत सिंह राजपूत संग शादी को लेकर अंकिता लोखंडे का खुलासा, कहा ‘छोड़ दी थी बाजीराव-मस्तानी फिल्म...’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Ankita Lokhande revealed about marriage with Sushant Singh Rajput: टीवी  से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती थीं। यह जगजाहिर है कि अंकिता और सुशांत करीब 6 सालों तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। यह दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे। कई बॉलीवुड इवेंट और पार्टी के दौरान यह दोनों अक्सर साथ नजर आते रहते थे और अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देते थे। सुशांत की मौत के बाद पहली बार अंकिता लोखंडे ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किआ है। अदाकारा में दिए अपने इंटरव्यू में कबूल किया है कि वह सुशांत के साथ बहुत प्यार करती थी और उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन वह अपना करियर में काफी व्यस्त थे। उनके पास शादी के लिए समय नहीं था।

अंकिता लोखंडे ने बताया कि ‘सुशांत सिंह राजपूत के करियर के लिए मैं कई फिल्में छोड़ी। मुझे फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रह था। लेकिन मैंने अपने करियर को प्राथमिकता देने के बजाय सुशांत के करियर पर ध्यान देना पसंद किया। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। मुझे बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला: राम-लीला जैसी फिल्में भी ऑफर हुई थीं, लेकिन मैंने उसमें भी काम करने से मना कर दिया। इसके बाद साल 2019 में मुझे कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ के लिए अप्रोच किया गया। फिर मैंने बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद फिल्म ‘बागी 3’ में मुझे टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ काम करने का मौका मिला।‘ 

 

अदाकारा ने कहा ‘मेरा बॉलीवुड करियर काफी पहले शुरू हो जाता लेकिन मैंने रिलेशनशिप को ज्यादा अहमियत दी।‘ Bollywood Bubble से बातचीत अंकिता लोखंडे ने कहा ‘मुझे याद है ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म के लिए संजय सर का मुझे फोन आया था उन्होंने कहा- कर ले बाजीराव वरना याद रख पछताएगी तू… . लेकिन, मैंने उन्हें कहा नहीं सर मुझे शादी करनी है। इसके बाद उन्होंने कुछ नहीं कहा’ मुझे गर्व है कि मैं ऐसा करने में कामयाब रही।’