मनोरंजन

Published: Jun 24, 2021 02:49 PM IST

Britney Spearsब्रिटनी स्पीयर्स ने पिता की गार्जियनशिप से छुटकारा पाने के लिए उन्हें कोर्ट में घसीटा, तो सिंगर के पिता बोले- 'बेटी को दर्द में देखकर दुखी हूं'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: Instagram

मुंबई: प्रिंसेस ऑफ पॉप (Princess Of Pop) के नाम से फेमस अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) का लंबे समय से यानी 2008 से ही अपने पिता जेमी स्पीयर्स (Jamie Spears) संग गार्जियनशिप को लेकर विवाद चल रहा है। अपने म्यूजिक से करोड़ों का दिल जीतने वाली ब्रिटनी ने बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान परिवार को लेकर बड़े खुलासे किए। इंटरनेशनल रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटनी ने 30 मिनट की सुनवाई के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर बात की जिसमें रिहैब में जाने से लेकर फाइनेंस में उनके जीरो कंट्रोल तक को लेकर बात की। ब्रिटनी ने अपने पिता समेत परिवार पर निशाना साधा है। 

ब्रिटनी ने कहा था, ‘मैंने इस पर कभी बात नहीं की क्योंकि मुझे लगा कोई मुझपर विश्वास नहीं करेगा। मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। मुझे मेरी लाइफ वापस चाहिए। 13 साल हो गए और ये बहुत है। मैंने काफी लंबे समय तक इसे छिपाकर रखा। मैं काफी गुस्से में रहती थी और रोज रोती थी। मुझे अब ये अपने दिल से निकलना था। सारा गुस्सा।आज जिस वजह से मैं यहां हूं वो इसलिए कि मुझे अपनी फाइनेंशियल पॉवर से पिता को हटाना था। इस वर्चुअल सुनवाई में सभी परिवार वाले शामिल थे जो इस केस से जुड़े थे।’ जैमि स्पियर्स अपनी बेटी को लेकर काफी बुरा महसूस कर रहे हैं। उन्हें दुख है कि उनकी बेटी दर्द में हैं। वह अपनी बेटी को बहुत प्यार करते है और उसको याद कर रहे हैं

ब्रिटनी का कहना है कि ‘उन्हें बिना उनकी मर्जी से दवाइयां दी जाती थी और रिहैब भेज दिया गया था। इसके साथ ही उनका अपने पैसों पर भी कंट्रोल नहीं था। मैं शादी करना चाहती हूं और बच्चे चाहती हूं। कुछ दिक्कतें हैं जिस वजह से मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। लेकिन मेरे टीम ने कहा है कि मुझे और बच्चे नहीं चाहिए।’

ब्रिटनी के फैन उन्हें लेकर चिंतित रहते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स में पब्लिश कॉन्फिडेंशियल रिकॉर्ड के मुताबिक स्पीयर्स ने कोर्ट इन्वेस्टिगेटर को बताया कि ‘2016 से ही कंजर्वेटरशिप उन्हें कंट्रोल करने वाला औजार बन गया है। गार्जियनशिप सिस्टम बहुत कंट्रोल करने वाला है…बहुत बहुत अधिक। इतना अधिक कंट्रोलिंग है कि फ्रेंडशिप, डेटिंग, खर्च करने को लेकर यहां तक कि किचन कैबिनेट के कलर को लेकर भी फैसला नहीं कर सकती। रिपोर्ट के अनुसार स्पीयर्स जल्द से जल्द इस कंजर्वेटरशिप से छुटकारा पाना चाहती हैं।