सेलिब्रिटी

Published: Apr 15, 2023 03:07 PM IST

Happy Birthday Lara Dutta'अंदाज' से लेकर 'बेल बॉटम' तक फिल्मों में अपना जादू चलाने वाली मिस यूनिवर्स लारा दत्ता हार बैठी थी शादीशुदा महेश भूपति पर अपना दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - Instagram

मुंबई : फॉर्मर (Former) मिस यूनिवर्स (Miss Universe) और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) लारा दत्ता (Lara Dutta) आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल, 1978 को एक हिंदू पिता एल.के. दत्ता और एक एंग्लो-इंडियन मां जेनिफर दत्ता के घर गाजियाबाद (Ghaziabad), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता एल.के. दत्ता विंग कमांडर से रिटायर हैं। लारा दत्ता ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज’ (Andaaz) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं। जिसमें ‘मस्ती’, ‘नो एंट्री’, ‘भागम भाग’, ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’, ‘दिल्ली चलो’, ‘डॉन’, ‘बीचम हाउस’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी कई फिल्में शामिल है। लारा दत्ता फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। लारा दत्ता ने साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज ‘हंड्रेड’ के साथ वेब सीरीज डेब्यू किया था। जिसके बाद वो जी5 पर रिलीज ‘कौन बनेगा शिखरवती’ में भी नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि  लारा दत्ता ने 20 नवंबर, 2011 को मुंबई के बांद्रा में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की थी। मालूम हो कि लारा और महेश की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग में हुई थी। पहली ही मुलाकात में लारा महेश पर अपना दिल हार बैठी थीं। दोनों दोस्त बन गए और धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे थे जबकि महेश पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली शादी मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थी, लेकिन महेश ने श्वेता को तलाक देकर अपने सात साल के रिश्ते को खत्म कर दिया था। महेश से शादी करने के बाद लारा दत्ता ने 20 जनवरी, 2012 को एक बेटी सायरा भूपति को जन्म दिया।

लारा दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ (Charlie Chopra and the Mystery of Solang Valley) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) कर रहे हैं। बता दें कि वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ सोनी लीव के शो अगाथा क्रिस्टी के जासूसी उपन्यास “द सिटाफोर्ड मिस्ट्री” पर आधारित है।

इस सीरीज में लारा दत्ता के अलावा वामिका गब्बी, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर,  प्रियांशु पेन्युली, चंदन रॉय सान्याल और पाओली डैम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। विशाल भारद्वाज इस वेब सीरीज का निर्देशन के साथ-साथ इसे को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इसके अलावा वो ज्योत्सना हरिहरन और अंजुम राजाबली के साथ मिलाकर को-स्क्रीन राइटर का भी काम करेंगे।