मनोरंजन

Published: Jun 29, 2020 04:16 PM IST

महोत्सव आईआईएफएमकोविड-19: महामारी के बीच भारतीय मेलबर्न फिल्म महोत्सव का आयोजन अब अक्टूबर में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मेलबर्न. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अगस्त में आयोजित होने वाले भारतीय मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) कार्यक्रम की तारीख को अब आगे बढ़ाकर अक्टूबर कर दिया गया है। आईआईएफएम 2020 कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए अब 30 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच आयोजित होगा।

आयोजकों ने एक बयान में बताया कि महोत्सव में लघु फिल्म प्रतियोगिता और लोकप्रिय नृत्य प्रतियोगिता को शामिल रखा गया है जबकि आईआईएफएम पुरस्कार कार्यक्रम को 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस महीने यह महोत्सव एक नया कार्यक्रम फिल्म क्लब शुरू कर रहा है जिसमें भारत के कुछ बड़े फिल्म निर्माता अपने काम पर बात करेंगे।

आईएफएफएम महोत्सव की निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा कि यह प्रयास सिनेमा प्रेमियों को इस अप्रत्याशित समय में घर से ही बातचीत, मनोरंजन और जानकारी से जोड़े रखने के लिए किया गया है। (एजेंसी)