मनोरंजन

Published: Apr 04, 2022 03:02 PM IST

RRRफिल्म 'आरआरआर' दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, हिंदी संस्करण इस दिन होगी रिलीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Instagram

मुंबई : एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म (Film) ‘आरआरआर’ (RRR) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की हिंदी पट्टी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है। बीते रविवार के आकड़ों के मुताबिक हिंदी पट्टी की ये फिल्म 200 करोड़ के ग्राफ को पार करने वाली है। इस फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण का शानदार एक्शन मोड नजर आ रहा है। दर्शक इस फिल्म की ओर आकर्षित हो रहे है। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम बात सामने आई है।

हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना धूम मचाने आ रही है। दर्शक इस खबर से काफी खुश है, लेकिन मायूसी की बात ये है कि इस फिल्म का हिंदी संस्करण बाकि संस्करणों से लेट में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। दरअसल, इस फिल्म के तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम पट्टी 25 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। जबकि हिंदी पट्टी 25 जून को दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इस खबर को सुनकर जहां एक तरफ दर्शक खुश है। तो वहीं दूसरी तरफ थोड़ा मायूस भी है। बहरहाल ये फिल्म थिएटर में तहलका मचा रखी है। दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए थिएटर के बाहर लंबी कतारें लगाए है। ये फिल्म दिनों दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम लिखती नजर आ रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अपने मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे है।