मनोरंजन

Published: Mar 02, 2022 01:27 PM IST

Jayaprakash Chouksey Passes Away फिल्म लेखक जयप्रकाश चौकसे का 82 साल की उम्र में निधन, फेफड़ों के कैंसर से थे पीड़ित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Instagram

मुंबई : फिल्म लेखक (Film Writer) और समीक्षक (Critic) जयप्रकाश चौकसे (Jaiprakash Chouksey) का इंदौर (Indore) में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से 82 वर्ष की उम्र में बुधवार (Wednesday) को निधन (Death) हो गया। वह फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से जूझ रहे थे। जयप्रकाश चौकसे के बेटे राजू चौकसे ने यह जानकरी मीडिया को दी। उन्होंने कहा, ‘घर में आराम कर रहे मेरे पिता को अचानक दिल का दौरा पड़ा। उनके बेसुध होने पर मेरी डॉक्टर पत्नी ने जांच की, तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी।’

राजू चौकसे ने बताया कि उनके पिता पिछले 7 साल से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे और विगत तीन महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। जयप्रकाश चौकसे ने ‘शायद’ (1979), ‘कत्ल’ (1986) और ‘बॉडीगार्ड’ (2011) सरीखी हिन्दी फिल्मों की पटकथा तथा संवाद लिखे थे। उन्होंने महाभारत पर आधारित एक टीवी धारावाहिक के लेखन विभाग के प्रमुख का जिम्मा भी संभाला था। जयप्रकाश चौकसे ने हिन्दी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ में लगातार 26 साल ‘परदे के पीछे’ के शीर्षक से रोजाना स्तंभ लिखा जिसमें वह फिल्म संसार के अलग-अलग पहलुओं पर बात करते थे।

खराब सेहत से जूझ रहे फिल्म समीक्षक ने अपनी मृत्यु से पांच दिन पहले ही इस स्तंभ की आखिरी किश्त लिखकर इसे विराम दिया था। इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जयप्रकाश चौकसे के देहांत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘अद्भुत लेखन प्रतिभा के धनी, हिन्दी फिल्म जगत पर लगभग तीन दशक तक लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे जी के निधन की खबर दुखद है।’  मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर आगे लिखा, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपनी रचनाओं से आप सदैव हमारे बीच बने रहेंगे।’ जयप्रकाश चौकसे, फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे। (एजेंसी)