मनोरंजन

Published: May 07, 2022 11:13 PM IST

Film Heritage Foundation'आलम आरा' फिल्म के प्रिंट बनाने में इस्तेमाल की गई प्रिंटिंग मशीन मिल गई : फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo Credit- Shivendra Singh Dungarpur Twitter

मुंबई : फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (Film Heritage Foundation) ने शनिवार (Saturday) को घोषणा (Announced) की कि उसने भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की सबसे महत्वपूर्ण कलाकृतियों में से एक बेल एंड हॉवेल कॉन्टैक्ट प्रिंटिंग मशीन को बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल देश की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ के प्रिंट बनाने के लिए किया गया था। मुंबई स्थित फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत की फिल्म विरासत के संरक्षण, बहाली और संग्रह की दिशा में अपने प्रयासों के लिए जाना जाता है।

इसके प्रमुख फिल्म निर्माता और पुरालेखपाल शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर हैं। शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि बेल एंड हॉवेल कॉन्टैक्ट प्रिंटिंग मशीन एक साड़ी की दुकान से बरामद की गई, जहां यह कई वर्षों से बेकार पड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार हमें मिल गई… पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ 1931 की एकमात्र जीवित कलाकृति… सालों से एक साड़ी की दुकान में पड़ी हुई थी…

यह बेल एंड हॉवेल कॉन्टैक्ट प्रिंटिंग मशीन है, जिसमें ‘आलम आरा’ के प्रिंट तैयार किये गए थे… इसके अलावा फिल्म का कुछ भी नहीं बचा है।’ (एजेंसी)