मनोरंजन

Published: May 18, 2021 11:06 AM IST

Kangana Ranautकंगना रनौत का बड़ा बयां, कहा 'बीजेपी को सपोर्ट करते हैं तो इंडिया को सपोर्ट करते हैं, मोदी या किसी अन्य को नहीं'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। कंगना हमेशा अपने किसी फिल्म के वजह से या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पोस्ट की वजह से, या तो कभी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। हाल ही में कंगना ने पश्चिम बंगाल में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर कंगना ने मुख्यमंत्री पर गुस्सा निकाला है।

कंगना ने कोलकाता में सीबीआई दफ़्तर के सामने ममता बनर्जी के हंगामे को लेकर कहा कि ‘ममता अपने जालसाज़ी करने वाले लोगों को बचाने के लिए ख़ुद सीबीआई दफ़्तर पहुंच गयीं। लॉकडाउन तोड़कर 1000 टीएमसी के लोग सीबीआई दफ्तर पहुंच गये थे। सुरक्षा कर्मियों पर पत्थर फेंके। पश्चिम बंगाल ‘प्रजातंत्र की संरक्षक’ ममता के अधीन है।’

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘लोगों को समझना चाहिए, जब हम बीजेपी को सपोर्ट करते हैं तो इंडिया को सपोर्ट करते हैं, मोदी या किसी अन्य को नहीं… यह सिर्फ़ राष्ट्रवाद और ग़ैर-राष्ट्रवाद का मुक़ाबला है।’

इससे पहले कंगना ने एक वीडियो के जरिये गंगा में तैरती लाशों और मौजूदा हालात में विपक्ष दलों के हंगामे पर सवाल उठाये थे। कंगना ने कहा था- ”इस देश पर चाहे कोई विपत्ति आये, युद्ध आये या महामारी आये.. कुछ लोग होते हैं, जैसे बंदर-मदारी का तमाशा देखते हैं, वैसे साइड में खड़े हो जाते हैं। उम्मीद करते हैं, यह देश गिरे और वो तमाशा देखें। इस चीज़ का मज़ा उठायें। अब जैसे हमने कोरोना काल में ही देखा। एक बुजुर्ग महिला सड़क पर बैठी ऑक्सीजन ले रही थी।’