मनोरंजन

Published: May 31, 2021 05:14 PM IST

Meera Chopraमीरा चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी वैक्सीन विवाद पर, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: Instagram

मुंबई: तमिल और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) की कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) पर इल्जाम लगाया गया है कि उन्होंने मुंबई के ठाणे में स्थित एक हेल्थकेयर सेंटर का फेक आईडी कार्ड बनवाकर 18 से 44 साल की कैटेगरी के वैक्सीन लगवाया है। बीजेपी के लीडर मनोहर डुंबरे ने लगाया मीरा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धोखे से पार्किंग प्लाजा वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन ली. डुंबरे ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच की मांग की है। साथ ही जिस टीकाकरण केंद्र पर ये वैक्सीन मीरा चोपड़ा को लगाया गया उसमें और कितने ऐसे फेक आईडी के जरिए वैक्सीनेशन किया गया उसकी जांच की मांग भी की गई है। मीरा ने वैक्सीन लगवाने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। अब मीरा चोपड़ा ने ट्वीट के जरिये विधायक और ट्रोलर्स को जवाब दिया है। 

मीरा ने ट्वीट किया- उन सभी बीजेपी स्पोक्सपर्सन के लिए जिन्हें अचानक से मेरे ट्विटर अकाउंट में इंटरेस्ट आ रहा है। आपके इंटरेस्ट के लिए शुक्रिया लेकिन यहां कि पार्टी के प्रति अपनी दुश्मनी के लिए मुझे बलि का बकरा बनाने की कोशिश ना करें। मैंने वैक्सीन लगवा ली है और इसका आपकी राजनीति पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा- ‘अथॉरिटी ढूंढ रही हैं कि किसने यह आईडी कार्ड बनाया और इस वजह से ये आईडी कार्ड बनाया गया था क्योंकि मुझसे आईडी के लिए बस आधार कार्ड मांगा गया था। तो जब तक सब पता नहीं चल जाता है तब तक अपने घोड़ों को रोक दीजिए।’

मीरा चोपड़ा यहां ही नहीं रुकीं उन्होंने आगे लिखा- ‘आप जैसे लोगों को म्यूकोमाइकर्सिस दवाओं की कमी पर ध्यान देना चाहिए जिसकी वजह से देश में कई लोगों की मौत हो रही है. तीसरी लहर ने भी बच्चों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।’