मूवीज़

Published: May 28, 2023 03:32 PM IST

The India Houseवीर सावरकर की 140वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पैन इंडिया फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ का ऐलान, फर्स्ट लुक जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - @AlwaysRamCharan/Twitter

मुंबई : आज रविवार को देश में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की 140वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस मौके पर साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने पैन इंडिया फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ (The India House) का ऐलान किया है साथ ही उन्होंने फैंस के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। इस फिल्म में तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) लीड रोल में नजर आएंगे।

राम चरण ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू की 140वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी और निर्देशक राम वामसी कृष्णा द्वारा सुर्खियों में! जय हिन्द!”

वहीं एक्टर अनुपम खेर ने भी इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा, “आज मेरी अगली और बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ का शुभ ऐलान हुआ है। धन्यवाद मेरे दोस्त राम चरण मुझे इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए! एक बार फिर मिलूंगा आप सबको निखिल सिद्धार्थ के साथ! राम वामसी कृष्णा की डायरेक्शन में!  जय हो!”

बता दें कि फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ को राम चरण ने सिर्फ प्रस्तुत किया है। राम वामसी कृष्णा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और वी मेगा पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म की कहानी लंदन में स्वतंत्रता पूर्व युग पर आधारित है। फिलहाल, फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।