मूवीज़

Published: Nov 17, 2023 01:13 PM IST

Tiger Nageswara Rao OTT Releaseओटीटी पर रिलीज हुई 'टाइगर नागेश्वर राव', जानें किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की पोस्टर फोटो (Photo - Instagram)

मुंबई : साउथ सुपरस्टार (South Superstar) और मास महाराज के नाम से मशहूर एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना वामसी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ बिना किसी अनाउंसमेंट के ही साइलेंटली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। शुक्रवार, 17 नवंबर से यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। वामसी द्वारा निर्देशित, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित।”

ऑनलाइन हिंदी वर्जन में नहीं रिलीज हुई है फिल्म  

फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। हालांकि, फिल्म का हिंदी वर्जन अभी रिलीज नहीं हुआ है। 50 करोड़ बजट की बताई गई फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दम नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में रवि तेजा के अलावा नूपुर सेनन, गायत्री भारद्वाज, अनुपम खेर, मुरली शर्मा और रेनू देसाई जैसे स्टार्स भी अपनी अहम भूमिका में हैं। फिल्म टाइगर नागेश्वर राव’ का डायरेक्शन वामसी ने किया है और अभिषेक अग्रवाल ने फिल्म को अपने होम प्रोडक्शन अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।