मनोरंजन

Published: Dec 31, 2020 12:45 PM IST

मनोरंजनफिर भड़के शक्तिमान, कहा-'ये हमारा न्यू ईयर नहीं, मैं सरकार में होता तो....'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन देश में चल रहे हर मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।इस बार वह न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year 2021) करने पर गुस्सा हुए हैं। दरअसल, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को कुल्लू मनाली के रोड की टनल पर हज़ारों कारों और लोगों की भीड़ देखकर गुस्सा आ गया। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया और एक पोस्ट शेयर की है।  

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ना तो ये हमारे देश का नया साल है। ये विदेशियों का है। ना ये कंधे से कंधा मिला कर नाचने का काल है। ये कोरोना काल है। तो फिर कुल्लू मनाली के रोड की टनल पर हज़ारों कारों का हजूम क्यों ? उतर कर टनल में नाचने का हुड़दंग क्यों? विनाश काले विपरीत बुद्धि का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है !!!’

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे लिखा, ‘अहमदाबाद में चंद रोज़ पहले बस स्टॉप पर जमा हज़ारों लोगों में से एक बन्दा टीवी कैमरा पर बोला “क्या है तुम्हारा कोरोना! मैं तुम्हारे कोरोना के साथ बैठ भी सकता, सो भी सकता हूँ, खाना भी खा सकता हूँ”।अब इस मंदबुद्धि को क्या नाम दिया जाए।मूर्ख या सिकंदर।यही लोग नया साल मनाने का दुस्साहस कर रहे हैं। कोरोना को दावत दे रहे हैं” आ कोरोना आ। । मुझे मार “। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या ज़रूरी है ? नया साल मनाना या ज़िंदगी बचाना ??’

आगे सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘मैं इसे सरकार की भी नाकामयाबी समझूँगा जो इन्हें रोक नहीं पा रही। क्यों छोड़ दिया है प्रजा को कोरोना के भरोसे।मैं होता तो उस अहमेदाबादी बंदे को एक लाफा मारता और सोशल डिस्टन्सिंग करवाता।’