मनोरंजन

Published: Feb 24, 2022 06:00 AM IST

Happy Birthday Pooja Bhattपूजा भट्ट ने अपने पिता के फिल्म से की थी शुरुआत, आज पहुंची इस मुकाम पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Instagram

मुंबई : पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का जन्म 24 फरवरी 1972 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। इनके पिता (Father) महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) जोकि हिंदी (Hindi) सिनेमा (Cinema) के फिल्म (Film) निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं और मां किरण भट्ट है। पूजा भट्ट एक भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेत्री, वॉयस ओवर कलाकार, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं। अदाकारा को अब तक दो राष्ट्रीय फिल्म सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित  किया जा चुका है। पूजा भट्ट 17 साल की उम्र में वर्ष 1989 में महेश भट्ट की टेलीविजन फिल्म ‘डैडी’ में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई थी।

उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। पूजा भट्ट अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी है। साल 1991 में संजय दत्त की अभिनीत फिल्म ‘सड़क’ थी। ये 90 दशक की उनकी सुपरहिट फिल्म थी। इसके अलावा उनकी फिल्म में ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘प्रेम दिवाने’, ‘जानम’, ‘जुनून’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, ‘पहला नशा’, ‘तड़ीपार’, ‘क्रांति क्षेत्र’, ‘नाराज’, ‘गुनेहगार’, ‘अंगरक्षक’, ‘चाहत’, ‘तमन्ना’, ‘बॉर्डर’, ‘कभी न कभी’, ‘जख्म’, ‘सनम तेरी कसम’ फिल्में शामिल है।

साल 2020 में पूजा भट्ट ने 1991 की सुपरहिट फिल्म की अगली कड़ी ‘सड़क 2’ में फिर अपने अभिनय करियर में वापसी की। इस फिल्म के निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट है। उन्होंने भी 20 साल बाद अपने निर्देशन करियर में वापसी की थी। इस फिल्म को 28 अगस्त 2020 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। बाद में वर्ष 2021 में अलंकृता श्रीवास्तव की निर्देशित आगामी वेबसीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ में दिखाई दी थी। पूजा भट्ट जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘चुप’ में एक्टर सनी देओल, श्रेया धन्वंतरि और दालुकार सलमान के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।