मनोरंजन

Published: Dec 07, 2022 09:28 AM IST

TMKOC राज अनादकट ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - Instagram

मुंबई : लोकप्रिय (Popular) टेलीविजन शो (Television Show) ‘तारक मेहता का उल्टा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिछले कुछ दिनों से कलाकारों को लेकर काफी फेर-बदल देखने को मिल रहा है। इस शो के कई चर्चित एक्टर-एक्ट्रेस शो को छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे में एक और एक्टर ने इस शो को गुड बाय कह दिया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट ने भी शो को छोड़ दिया है। ये खबर फैंस के लिए अच्छी नहीं है, लेकिन यह सच है।

राज अनादकट काफी समय से शो में दिखाई नहीं दे रहे थे। जिसको लेकर यह चर्चा थी कि वो शो को छोड़ने वाले हैं। जिसके बाद अब राज अनादकट ने इस अफवाहों को सही करते हुए शो से अलविदा ले लिया है। राज अनादकट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए शो छोड़ने की जानकारी दी है। राज अनादकट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘सभी को नमस्कार, सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय आ गया है। नीला फिल्म प्रोडक्शंस और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है।  यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया, टीएमकेओसी की पूरी टीम, मेरे दोस्तों, परिवार और आप सभी को, जिन्होंने शो में मेरा स्वागत किया और मुझे ‘टप्पू’ के रूप में प्यार किया, मेरे शिल्प के लिए आपके प्यार ने हमेशा मुझे आगे बढ़ाया है। आप में से हर एक को, हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए। मैं टीएमकेओसी की टीम को शो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं बहुत जल्द आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आऊंगा। अपना प्यार और समर्थन देते रहें – राज अनादकट’

बता दें कि यह खबर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। इस शो में राज अनादकट ने साल 2017 में एंट्री किया था। इससे पहले इस शो में ‘टप्पू’ की भूमिका भव्य गांधी निभाए थे। गौरतलब है कि राज अनादकट से पहले दिशा वकानी उर्फ दया भाभी भी शो को छोड़ चुकी हैं। वहीं पिछले साल शो में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था।