मनोरंजन

Published: Feb 09, 2022 06:20 PM IST

Sam Fernandes Case Fileसैम फर्नांडिस ने आदित्य पंचोली के खिलाफ दर्ज कराया मामला, मारपीट और धमकी देने का लगाया आरोप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Instagram

मुंबई : एक्टर (Actor) आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के खिलाफ फिल्म निर्माता (Filmmaker) सैम फर्नांडिस (Sam Fernandes) ने जुहू (Juhu) पुलिस स्टेशन (Police Station) में मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। निर्माता ने अभिनेता के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा ‘आदित्य पंचोली अपने बेटे सूरज पंचोली को फिल्म ‘हवा सिंह’ में रखने के लिए उनपर दवाब डाल रहे थे’, उन्होंने आगे बताया की सूरज पंचोली के साथ साल 2019 में उन्होंने इस फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट किया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लगभग 12 दिन की शूटिंग के बाद इन्वेस्टर्स सूरज के साथ फिल्म बनाने से हिचकिचाने लगे। सैम फर्नांडिस ने सूरज से इस बारे में बात की जिसपर सूरज पंचोली ने उनसे कहा की वो किसी दूसरे अभिनेता के साथ फिल्म बनाएंगे।’  

हालांकि, उनके पिता आदित्य पंचोली का कहना था, की निर्माता उनके बेटे के साथ ही काम करें। इन्वेस्टर वो लेकर आएंगे, लेकिन कोई इन्वेस्टर न मिलने के बाद आदित्य ने खुद इस फिल्म को बनाने के लिए रुपए दिए थे। लेकिन वो इस फिल्म को बनाने के लिए काफी नहीं थे, क्योंकि इस फिल्म को बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट चाहिए था। सैम फर्नांडिस ने कहा की चीजें बिगड़ती गई और आदित्य पंचोली ने उन्हें मिलने के लिए होटल में बुलाया और कोरिडोर में वो दोनों जाकर बातें करने लगे। जिसपर अभिनेता ने निर्माता से कहा की उनके बेटे को इस फिल्म में ले, नहीं तो वो इस फिल्म को बनने नहीं देंगे और अभिनेता ने निर्माता को गाली दी और उन्हें पंच मारा। इतना ही नहीं जब वो कोरिडोर से बाहर जाने लगे तो आदित्य पंचोली ने सैम फर्नांडिस को पीछे से लात से मारा। जिसके बाद निर्माता सीधा पुलिस स्टेशन गए और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

वहीं अभिनेता आदित्य पंचोली ने भी फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस के खिलाफ एनसी दर्ज कराया है। अभिनेता ने निर्माता द्वारा उनपर लगाए सारे आरोपों को गलत करार देते हुए, कहा ‘निर्माता ने बीते साल उनसे अपनी परिस्थिति खराब बताकर पैसे मांगे थे। जिसपर अभिनेता ने उन्हें 90 लाख 50 हजार रुपए दिए। आदित्य पंचोली ने आगे कहा फिर 27 जनवरी को निर्माता उनसे मिलने गए और उनके बेटे और परिवार को गलत बातें बोलने लगे और उनसे और पैसे मांगने लगे। जिसपर अभिनेता ने कहा की पहले उनके पहले के एमाउंट उन्हें लौटा दे। लेकिन निर्माता इससे इंकार करने लगे। अभिनेता को जब इस बात का पता लगा की सैम फर्नांडिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट किया है तो वो भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके साथ उन्होंने अपने बैंक का स्टेटमेंट भी अटैच किया है।’