मनोरंजन

Published: May 02, 2022 11:38 AM IST

Satyajit Ray Birth Anniversaryसत्यजीत रे की जन्मतिथि आज, जानें इनके जीवन से जुड़ी सुनी अनसुनी बातें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Social Media

मुंबई : सत्यजीत रे (Satyajit Ray) का जन्म 2 मई 1921 को कोलकाता (Kolkata) में एक बंगाली परिवार (Bengali Family) सुकुमार राय (Sukumar Rai) और सुप्रभा राय (Suprabha Rai) के घर में हुआ था। ये एक मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, गीतकार और संगीतकार थे। आज वो भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी लोग उन्हें दिल से याद करते है। आज उनकी 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सत्यजीत रे सिनेमा को कई सफल फिल्में दे चुके है।

वो अपने फिल्मी करियर में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 37 फिल्मों का निर्देशन किए। इतना ही नहीं उन्हें कई अलग-अलग पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। जिसमें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म श्री, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवार्ड के अलावा 27 अलग-अलग सरकारी पुरस्कारों से नवाजे जा चुके है।

सत्यजीत रे की ‘रॉयल बंगाल रहस्य’, ‘बादशाही अंगति’, ‘पिकू’, ‘सुकुमार राय’, ‘सदगति’, ‘तीन कन्या’, ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर’, ‘अभिजान’, ‘महानगर’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और ‘आगंतुक’ जैसी फिल्में है।  सत्यजीत रे 23 अप्रैल 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, लेकिन लोग आज भी उन्हें सम्मानपूर्वक याद करते है।