देश

Published: May 20, 2023 04:36 PM IST

Rajasthan300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 9 वर्षीय लक्की को मिला नया जीवन, NDRF ने सकुशल बाहर निकाला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- ANI

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर के जोबनेर थाना (Jobner police station)के भोजपुरा इलाके (Bhojpura area) में 300 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरे 9 वर्षीय लक्की को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जोबनेर थाना क्षेत्र के भजनपुरा गांव में शनिवार सुबह अक्षित नाम का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक, सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला घटनास्‍थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। बाद में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और सिविल डिफेंस की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। 

अधिकारियों के अनुसार, बचाव कर्मियों ने अक्षित को बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया और उसे एंबुलेंस से चिकित्‍सकीय जांच के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे की उम्र आठ से नौ साल के बीच है और वह लगभग 70 फीट की गहराई पर फंसा था। अधिकारी के अनुसार, बचाव अभियान के दौरान बच्चा बचाव दल के सदस्‍यों से बातचीत करता रहा और उसे ऑक्सीजन के साथ-साथ पीने का पानी और बिस्कुट भी दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी मौके पर पहुंचे थे।