
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से गुजरात (Gujarat) दौरे पर हैं। उन्होंने देवभूमि द्वारका जिले के ओखा में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (NACP) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। इस बीच उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर BSF तैनात है इसलिए मैं दिल्ली में चैन की नींद सो पाता हूं।
गुजरात के द्वारका में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के 470 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले परिसर का शिलान्यास एवं BSF की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बॉर्डर पर BSF तैनात है इसलिए मैं दिल्ली में चैन की नींद सो पाता हूं।
बॉर्डर पर BSF तैनात है इसलिए मैं दिल्ली में चैन की नींद सो पाता हूं: गुजरात के द्वारका में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के 470 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले परिसर का शिलान्यास एवं BSF की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/iislRkyaMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना और NCB ने केरल में एक तट से 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं जब्त कीं। यूपीए सरकार के 10 साल के दौरान 680 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी लेकिन अब 12,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है जो दिखाता है कि निगरानी बढ़ गई है।