देश

Published: Dec 15, 2020 01:53 PM IST

चुनाव'आप' 2022 में होने वाला UP विधानसभा-चुनाव लड़ेगी : अरविंद केजरीवाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejeriwal) ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Elections) लड़ेगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejeriwal) ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन पर लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया ।

उन्होंने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? और कहा कि ‘मोहल्ला क्लीनिक’, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा राज्य में भी मुहैया कराई जा सकती है। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास वहां की ‘‘गंदी राजनीति” और ‘‘भ्रष्ट नेताओं” की वजह से रुक गया है। उन्होंने कहा कि आप ईमानदार सोच पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं है।