देश

Published: Jan 09, 2023 11:44 AM IST

IndiGo FlightAIR India के बाद अब IndiGo की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत यात्रियों ने एयर होस्टेस और कैप्टन से की बदसलूकी, दो हुए गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली : एयर इंडिया विमान (Air India Flight) में हुए पेशाब कांड के बाद अब दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट (Delhi- Patna IndiGo Flight) में शराब को लेकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) में सवार तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। 

एयर होस्टेस से छेड़खानी 

इतना ही नहीं जब यात्रियों को समझाने की कोशिश की जा रही थी तो उन्होंने एयर होस्टेस (Air Hostess) से छेड़खानी की और कैप्टन (Captain) के साथ हाथापाई भी की। जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की ओर से आधिकारिक लिखित शिकायत की गई। 

यात्री गिरफ्तारी 

Ani के रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 में नशे की हालत में हंगामा करने के बाद कल रात दो पैक्स – रोहित और नीतीश को पकड़कर पटना एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। इंडिगो के प्रबंधक की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद गिरफ्तारी हुई है। 

क्यों हुआ हंगामा?

दरअसल, बिहार में शराब पर पाबंदी है। नितीश सरकार ने पिछले कई सालों से बिहार में शराब की खरीदी और बिक्री पर रोक लगाई है। इसी को लेकर पैसेंजर को समझाया जा रहा था। जिसपर यात्रियों ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया।