देश

Published: Sep 10, 2022 09:44 AM IST

PM Narendra Modiअहमदाबाद: आज PM मोदी करेंगे सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव का वर्चुअल उद्घाटन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद (Ahmadabad) में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन इस बार साइंस सिटी में किया जा रहा है। मामले पर PMO ने कहा कि, यह कार्यक्रम देश में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की सुविधा के लिए PM मोदी के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आईडीएफ वलर्ड डेयरी सम्मिट का उदघाटन करेंगे। यह चार दिवसीय डेयरी सम्मिट है। जिसमें दुनिया के तीन सौ और देश के 12 सौ दुग्ध उत्पादक और पेशेवर हिस्सा लेंगे। 

इसमें प्रधानमंत्री मोदी  के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही उप्र के मुख्यमंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अलावा आठ अन्य मंत्री भी शिरकत करेंगे। इसका उददेश्य देश के आठ करोड़ दुग्ध उत्पादक किसानों तक पहुंच बनाना है।