देश

Published: Feb 02, 2023 02:54 PM IST

Jharkhand IED Blastझारखंड : सर्च ऑपरेशन के दौरान चाईबासा में IED ब्लास्ट, विस्फोट में CRPF के तीन जवान घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) जिले गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मीरलगड़हा गांव के जंगलों में बृहस्पतिवार को नक्सलियों (Naxals) द्वारा किये गये परिष्कृत विस्फोटक उपकरण विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF Jawans) के तीन जवान हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

झारखंड (Jharkhand) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय आनंदराव लाठकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया केंद्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF ) की 60वीं बटालियन के घायल तीनों जवानों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिये रांची ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। लाठकर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा में तलाशी अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को लक्ष्य कर माओवादियों ने आइईडी धमाका किया, जिसमें तीन जवान घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल राकेश पाठक, सिपाही बीडी अनल एवं सिपाही पंकज यादव के रूप में की गयी है। लाठकर ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है और हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)